नंदग्राम के हॉटस्पॉट एरिया में पार्षद ने पहुंचाया खाना-पानी

नंदग्राम के हॉटस्पॉट क्षेत्र में लोगों की खाने-पानी की जरूरत को पूरा कराने में निगम पार्षद भी सहयोग कर रही है। कांग्रेस पार्षद माया देवी ने सामाजिक संस्थाओं की मदद से लोगों को घरों में पानी और खाने के पैकेट्स मुहैया कराए। उन्होंने बताया कि 30 फुटा रोड स्थित दीनदयाल पुरी के हॉटस्पॉट क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए करीब 900 पैकेट्स घर-घर भिजवाए गए। लोगों को 20-20 लीटर की केन में साफ पानी पीने के लिए मुहैया कराया गया। इस दौरान सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने भी खाने के पैकेट्स बांटे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उनका सहयोग किया। वहीं नगर निगम की ओर से 30 फुटा रोड पर हर गली में सैनिटाइजेशन कराया गया। इस दौरान तुषार गौतम, संजय दयाल, अजय पंडित, मदन कुमार, अभिषेक और मनोज मौजूद रहे।