लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पांच लोगों पर रिपोर्ट

साहिबाबाद पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है। थाना क्षेत्र स्थित राजीव कॉलोनी और डीएलएफ में लॉकडाउन का उल्लंघन करते पांच लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने पांचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोरोना क्षेत्र में तेजी के साथ फैल रहा है। इसको देखते हुए करीब 13 हॉट स्पॉट चिन्हित कर सील करने की कार्रवाई पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई है। एसएचओ साहिबाबाद अनिल शाही ने बताया है कि पुलिस टीम थाना क्षेत्र के राजीव कॉलोनी और डीएलएफ कालोनी में गश्त कर रही थी। इस दौरान पांच लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़ा। पकड़े गए लोगों में हाजी मुकीम, मौलाना उस्मान, मो. फारूक, फैजान सरवर और युसुफ रब्बानी हैं। पुलिस की ओर से पांचों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया है कि क्षेत्र में पुलिस टीम लगातार भ्रमण कर रही है। ड्रोन कैमरे की मदद से घनी आबादी वाले क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।