जिपं सदस्य की फेसबुक आईडी हैक कर हजारों की ठगी

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रीत विहार निवासी सुनील चौधरी कांग्रेस नेता है। वह वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य है। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को उनकी फेसबुक आइडी को हैक कर लिया गया। आइडी हैक करने के बाद उनके एक दोस्त को मैसेज किया गया कि उन्हें कुछ पैसों की जरूरत है। दोस्त ने पैसे का नाम आते ही हाल चाल पूछा तो कहा गया कि अस्पताल में जमा करने है, जल्दी करने है। जिसके बाद दोस्त ने कुछ नहीं देखा और दिए गए एक खाते में 20 हजार एक बार और 10 हजार दूसरी बार और पांच हजार तीसरी बार में ट्रांसफर कर दिए। बाद में जिला पंचायत सदस्य को जानकारी हुई तो उन्होंने दोस्त को फोन मिलाया। तब उन्हें पूरी जानकारी दी। हालांकि, दोस्त की यह गलती रही कि उन्हें फोन करके जिपं सदस्य से भी बात कर लेनी चाहिए थी। नगर कोतवाल अरुणा राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच साइबर सेल को भेज दी है।