बुलंदशहर में एक और जमाती मिला कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना पॉजिटिव जमातियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। गत माह जिला प्रशासन द्वारा 128 लोगो के सैम्पल जांच को भेजे गए। शनिवार को लैब से शेष 37 सैम्पल की रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव निकला है। अफसरों के अनुसार आसाम निवासी युवक 18 मार्च को काली मस्जिद निजामुद्दीन से होकर नगर की पांच मस्जिदों में होकर साठा में रुका था। जहाँ से ट्रेस कर उसे खुर्जा रोड़ स्थित क्वारंटाइन में रखा गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संबंधित के संपर्क में आये लोगो को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को लैब से 37 सैम्पल की रिपोर्ट आई है, जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। आसाम निवासी युवक को कोविड-19 अस्पाल खुर्जा में भर्ती कर संबंधित के संपर्क में आये समस्त मस्जिद के मौलवी, मुतवल्ली व घर के सभी सदस्यों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। साथ ही सभी के सैम्पल जांच को भेजे जाएंगे। संबंधित एरिया को सील कर शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है। जिले में अब तक छह जमाती और पांच लोकल लोगो मे कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें 10 का उपचार चल रहा है और एक की मौत दिल्ली में हो चुकी है।