कोरोना के डर के चलते हापुड़ चुंगी स्थित रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (आरपीओ) में पासपोर्ट के लिए अप्वॉइंटमेंट बंद हो गए हैं। विदेश मंत्रालय ने गाजियाबाद सहित देशभर के सभी आरपीओ को यह आदेश जारी किए हैं। दूसरी ओर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) और डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओ पीएसके) में उमड़ रही आवेदकों की भीड़ को देखते हुए कड़ी एडवाइजरी जारी की है। लोगों को इमरजेंसी होने पर ही पीएसके व पीओ पीएसके जाने की सलाह दी है। स्थिति की समीक्षा के बाद पीएसके में पासपोर्ट के आवेदन पर जल्द निर्णय लिया जा सकता है।
महानगर के रीजनल पासपोर्ट कार्यालय में 13 जिलों के आवेदक पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं। आरपीओ गाजियाबाद से 13 में से 11 जिलों में पीओ पीएसके और गाजियाबाद के साहिबाबाद में पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में पीएसके में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पिछले बुधवार को करीब 1200 आवेदक पासपोर्ट के लिए पहुंचे। बृहस्पतिवार को आवेदकों के आने की संख्या उसके आसपास ही रही। कोरोना के चलते सावधानी बरतने और लोगों के एक जगह एकत्र होने से रोकने के उद्देश्य से रीजनल पासपोर्ट अधिकारी ने लोगों को एडवाइजरी जारी की है।
रीजनल पासपोर्ट अधिकारी धमेंद्र सिंह ने बताया कि विदेश मंत्रालय के आदेश के बाद आरपीओ में अप्वाइंटमेंट बंद कर दिए गए हैं। कोरोना वायरस के बावजूद पीएसके व पीओ पीएसके में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लोगों और विभागीय कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी होने पर ही पीएसके आने की सलाह देने के लिए एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय स्तर से पीएसके में उमड़ रही भीड़ को लेकर समीक्षा की जा रही है। पीएसके व पीओ पीएसके में पासपोर्ट के अप्वाइंटमेंट को लेकर जल्द कोई निर्णय किया जा सकता है।
आरपीओ में अप्वॉइंटमेंट बंद, एडवाइजरी जारी